ई-पुस्तकें >> चमत्कारिक वनस्पतियाँ चमत्कारिक वनस्पतियाँउमेश पाण्डे
|
0 |
प्रकृति में पाये जाने वाले सैकड़ों वृक्षों में से कुछ वृक्षों को, उनकी दिव्यताओं को, इस पुस्तक में समेटने का प्रयास है
औषधिक उपयोग
(1) पेट दर्द पर- पुदीना के पत्तों का रस निकालकर पीने से पेट दर्द दूर होता है।
(2) भूख बढ़ाने में- पुदीना की पत्तियों को हरी मिर्च व नमक के साथ मिलाकर बनी चटनी खाने से भूख बढ़ती है।
(3) चेहरे पर दाग या तिल अधिक होने पर- पुदीना वे हरे धनिया की पत्तियों को पीसकर लेप करने से लगभग 8-10 दिनों में तिल व दाग समाप्त हो जाते हैं।
(4) मुख दुर्गन्ध दूर करने के लिए- पुदीना के पत्तों को मुख में अच्छी तरह चबाकर गर्म पानी में मुँह साफ करने से मुख की दुर्गन्ध दूर हो जाती है।
वास्तु में महत्त्व
पुदीना के पौधे को घर पर लगाने से नुकसान होत है और विपत्ति व अशान्ति आती है।
* * *
|