लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :123
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9720
आईएसबीएन :9781613014448

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

258 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



39

जिसकी आँखों में हया, और दिल में ख़ुद्दारी नहीं


जिसकी आँखों में हया, और दिल में ख़ुद्दारी नहीं।
आजकल जीने में उसको, कोई दुश्वारी नहीं।।

मुल्क की हालत बिगड़ती जा रही है दिन-ब-दिन,
और दिल्ली कह रही है, कोई बीमारी नहीं।

आग सीने में भरी हो, ये तो अच्छी बात है,
कूद जाना आग में, कोई समझदारी नहीं।

हमने ऐसे सूरमा तो आज तक देखे नहीं,
जंग लड़ने चल दिए हैं कोई तैयारी नहीं।

मौत से लड़ती रही,फिर भी है ज़िन्दा आजतक,
जाने कितना हौसला है, ज़िन्दगी हारी नहीं।

ख़ूबसूरत भी है, दिलकश भी है, दरियादिल भी है,
उसमें सारी ख़ूबियाँ हैं, बस वफ़ादारी नहीं।

इसलिये ‘राजेन्द्र’ शामिल हो न पाया भीड़ में,
उसमें फ़नकारी तो है लेकिन अदाकारी नहीं।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

Abhilash Trivedi

लाजवाब कविताएँ!