लोगों की राय

आचार्य श्रीराम किंकर जी >> देवदास

देवदास

शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :218
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9690
आईएसबीएन :9781613014639

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

367 पाठक हैं

कालजयी प्रेम कथा


पार्वती लौट आयी, किन्तु फिर भी देवदास ने कोई बात नहीं कही, यह देख वह लौट गयी। देवदास निस्तब्ध बैठे रहे, थोड़ी देर बाद उन्होंने फिर देखा, पार्वती जल लेकर जाने की तैयारी कर रही है। यह देख वह बंसी हटाकर घाट के ऊपर आ खड़े हुए - 'मैं आया हूं।' पार्वती ने केवल घड़ा रख दिया, कुछ बोली नहीं।

पार्वती कुछ देर तक चुपचाप खड़ी रही, अंत में अत्यन्त मीठे स्वर से पूछा- 'क्यों?'

'तुमने लिखा नहीं था?'

'नहीं।'

'यह क्या पारो! उस रात की बात भूल गयी?'

'नहीं; किन्तु उस बात से अब काम ही क्या?'

उसका कंठ-स्वर स्थिर किन्तु रूखा था। देवदास उसका मर्म नहीं जान सके, कहा- 'मुझे क्षमा करो, मैं तब इतना नहीं समझ सका था।'

'चुप रहो, ये सब बातें मुझे नहीं सुहाती।'

'मैं जिस तरह से होगा, मां-बाप को राजी करूंगा। सिर्फ तुम...!'

पार्वती ने देवदास के मुंह की ओर एक बार तीखी नजर से देखकर कहा- 'तुम्हारे ही मां-बाप हैं, मेरे नहीं? क्या उनकी इच्छा-अनिच्छा से मुझे कोई प्रयोजन नहीं है?'

देवदास ने लज्जित होकर कहा- 'क्यों नहीं है पारो, पर वे लोग तो राजी हैं, सिर्फ तुम...!'

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book