ई-पुस्तकें >> चमत्कारिक पौधे चमत्कारिक पौधेउमेश पाण्डे
|
10 पाठकों को प्रिय 201 पाठक हैं |
प्रकृति में हमारे आसपास ऐसे अनेक वृक्ष हैं जो हमारे लिए परम उपयोगी हैं। ये वृक्ष हमारे लिए ईश्वर द्वारा प्रदत्त अमूल्य उपहार हैं। इस पुस्तक में कुछ अति सामान्य पौधों के विशिष्ट औषधिक, ज्योतिषीय, ताँत्रिक एवं वास्तु सम्मत सरल प्रयोगों को लिखा जा रहा है।
इलायची के ज्योतिषीय महत्त्व
0 शुक्र ग्रह से पीड़ित व्यक्तियों को इलायची का दान शुक्रवार के दिन करना शुभ रहता है।
0 सूर्य ग्रह की पीडा के निवारणार्थ ज्योतिष शास्त्र में एक दिव्य स्नान का उल्लेख है। इसके लिये आवश्यक पदार्थों में से एक पदार्थ इलायची है। तदनुसार सूर्य ग्रह से पीड़ित व्यक्ति मेनसिल, इलायची, देवदारु. लाल पुष्प, खस, केसर तथा मुलैठी- इन पदार्थों को अपने स्नान के जल में योग्य मात्रा में मिलाकर यदि स्नान करें तो सूर्य ग्रह की पीड़ा का शमन होता है।
0 चन्द्र ग्रह से पीड़ित व्यक्ति को सफेद इलायची का दान करना अथवा पूर्णिमा की रात्रि को सफेद इलायची खाना तथा कूप में प्रवाहित करना लाभकारी होता है।
इलायची के ताँत्रिक महत्त्व
0 निम्न यंत्र को ऊनी आसन पर बैठकर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके, अनार की कलम और अष्ट गंध की सहायता से मुख में इलायची चबाते हुए बनावें। यंत्र को भोजपत्र पर बनाकर, तिजोरी में सुरक्षित रखने से बरकत में वृद्धि होती है।
उक्त यंत्र के स्थान पर उक्त विधि से निम्न यंत्र बनाकर रखने से भी वही लाभ दृष्टिगोचर होते हैं-
0 जिस व्यक्ति को बिच्छू ने काटा हो तो कोई दूसरा व्यक्ति 2-4 इलायची अपने मुख में चबाते हुए उसके (पीड़ित के) कानों में फूँके। ऐसा करने से बिच्छू का जहर उतर जाता है।
इलायची का वास्तु में महत्त्व
इलायची के पौधे का घर की सीमा में होना शुभ है। घर में इसे किसी भी दिशा में रोपित किया जा सकता है।
* * *
|