ई-पुस्तकें >> उजला सवेरा उजला सवेरानवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 26 पाठक हैं |
आज की पीढ़ी को प्रेरणा देने वाली कविताएँ
पहचान
रूखा चेहरा
अतृप्त आंखें
सूखे होंठ
बहती नासें
यही तो
जुकाम की
पहचान है।
तन में जलन
वैसे कंपन
रजाई में गर्मी
धूप में सिरहन
यही तो
मलेरिया की
पहचान है।
हर जगह अंधियारा
दिन में तारे टूटना
मन का घबराना
पेड़ों का घुमना
यही तो चक्करों की
पहचान है।
जी का मिचलाना
पेट में गुदगुदाना
पानी से डर जाना
कुछ भी न भाना
यही तो उल्टी की
पहचान है।
0 0 0
|