ई-पुस्तकें >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
48. तभी माँ ने मुझे धंधेड़ा
तभी माँ ने मुझे धंधेड़ा
पैर के अँगूठे को मरोड़ा
काम पर जाना है मुझे
उठ बेटी अब वक्त है थोड़ा
अनायास ही जगाया था
मुझे पूरी तरह हिलाया था।
आँखें मलती मैं उठती हूँ,
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book