ई-पुस्तकें >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
104. जिस दिन से माँ तू गई
जिस दिन से माँ तू गई
उसी दिन से है लक्ष्मी रूठी
हम निहत्थे खड़े रह गये
हमें छोड़ तुम्हारी बहुएँ भी गईं
हम सभी निर्धन हुए माँ
सब कुछ जैसे हमारा लुट गया
यह सुन मैं तड़प जाती हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book