ई-पुस्तकें >> मेरे गीत समर्पित उसको मेरे गीत समर्पित उसकोकमलेश द्विवेदी
|
7 पाठकों को प्रिय 386 पाठक हैं |
कानपुर का गीत विधा से चोली-दामन का रिश्ता है। यहाँ का कवि चाहे किसी रस में लिखे
49. काबिज़ याद तुम्हारी है
लाख भुलाना चाहूँ तुमको पर मेरी लाचारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।
जाने कैसे लोग किसी के
बिना जिया करते हैं।
जाने कैसे लोग किसी को
भुला दिया करते हैं।
तुम्हें भुलाकर जीना मेरी ख़ातिर तो दुश्वारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।
तुम्हें भुलाने का प्रयास तो
कितनी बार किया है।
लेकिन मैंने हर प्रयास, अब
तक बेकार किया है।
बार-बार अपने ही दिल से खाई मात करारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।
माना समय गुज़र जायेगा
आहिस्ता-आहिस्ता।
पर क्या कभी हो ख़त्म सकता
दिल-धड़कन का रिश्ता।
जब तक यह रिश्ता है कायम अपनी रिश्तेदारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।
जाने कैसे लोग किसी के
बिना जिया करते हैं।
जाने कैसे लोग किसी को
भुला दिया करते हैं।
तुम्हें भुलाकर जीना मेरी ख़ातिर तो दुश्वारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।
तुम्हें भुलाने का प्रयास तो
कितनी बार किया है।
लेकिन मैंने हर प्रयास, अब
तक बेकार किया है।
बार-बार अपने ही दिल से खाई मात करारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।
माना समय गुज़र जायेगा
आहिस्ता-आहिस्ता।
पर क्या कभी हो ख़त्म सकता
दिल-धड़कन का रिश्ता।
जब तक यह रिश्ता है कायम अपनी रिश्तेदारी है।
मेरे दिल की हर धड़कन पर काबिज़ याद तुम्हारी है।।
¤ ¤
|
लोगों की राय
No reviews for this book