लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> काँच की चूड़ियाँ

काँच की चूड़ियाँ

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :221
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9585
आईएसबीएन :9781613013120

Like this Hindi book 2 पाठकों को प्रिय

241 पाठक हैं

एक सदाबहार रोमांटिक उपन्यास

अभी वह एक-दो पग ही बढ़ी थी कि नदी में एक भारी पत्थर आ गिरा, उसके धमाके से गंगा चौंककर वहीं स्थिर हो गई। उसने झट पलट कर देखा, कुछ दूर पर मोहन खड़ा मुस्करा रहा सा। गंगा ने मुंह फेर लिया।

''हमसे रूठ गईं क्या?'' मोहन ने पास आते हुए पूछा।

''और क्या... किसी को बुलाना और स्वयं देर से आना, यह कहां की रीति है...?''

''देर से,'' वह बड़बड़ाया, ''मैं तो तुम्हारा संदेश मिलते ही चला आया।''

''कैसा संदेश?'' गंगा ने चकित होकर पूछा।

''तुमने मुझे नदी-किनारे मिलने के लिए बुलाया था न।''

''मैंने...?''

''हूं... रूपा ने तो मुझसे यही कहा था।''

''रूपा ने? पर उसने तो मुझसे कहा था...''

''क्या कहा था उसने?''

''यही कि तुम मुझसे मिलना चाहते हो और यहां मेरी प्रतीक्षा कर रहे हो।''

गंगा की घबराहट को देख वह खिलखिला कर हंसते हुए बोला- ''तब उसने हम दोनों को बनाया है।''

''मैंने भी उसे इस बात का मजा न चखाया, तो गंगा नाम नहीं।'' यह कहकर वह चलने लगी।

''अरे... रे.... कहां चली...'' मोहन ने उसका हाथ थामकर उसे वहाँ बिठा लिया।

''इसमें उस बेचारी का क्या दोष? उसने तो भला ही किया जो दो व्याकुल हृदयों को मिला दिया।'' यह कहते हुए मोहन ने गंगा को अपनी ओर खींच लिया और उसकी आंखों की गहराई में झांकते हुए बोला, ''गंगा! कल मैं जा रहा हूं।''

''मैं जानती हूं।'' गंगा ने उसके वक्ष पर सिर रखते हुए कहा।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book