ई-पुस्तकें >> खामोश नियति खामोश नियतिरोहित वर्मा
|
7 पाठकों को प्रिय 273 पाठक हैं |
कविता संग्रह
रोहित कुमार वर्मा
विधि संस्थान, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत, में विधि बिषयों में अध्ययनरत हं एवं लेखन कार्य में अधिक रूचि रखते हैं।
उन्होंने कई विश्वस्तरीय़ शोधपत्रिकायों में प्रेरणादायक कविताएं लिखी हैं, और लेखन कार्य करते रहे हैं एवं क्षेत्रीय अखबारों में कविताएं प्रकशित होती रही हैं।
¤ ¤
|