लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> कह देना

कह देना

अंसार कम्बरी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :165
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9580
आईएसबीएन :9781613015803

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

278 पाठक हैं

आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें


९०

ज़िन्दगी के मज़े उड़ाने दो


ज़िन्दगी के मज़े उड़ाने दो
दूर हट जाओ हवा आने दो

मैं ग़मों की शराब पीता हूँ
मुझको साग़र में डूब जाने दो

एक आने का, एक जाने का
मुझको करना पड़े बहाने दो

बल्ब जलते हैं अब चराग़ कहाँ
आ रही है हवा तो आने दो

एक उस दिल में, एक इस दिल में
हैं मोहब्बत के कारख़ाने दो

एक तेरी है, एक मेरी है
इस कहानी में हैं फ़साने दो

ईद-होली मनाओ तुम, हमको
जश्ने-इन्सानियत मनाने दो

बाद में तोहमतें लगा लेना
पहले चिड़िया हमें फसाने दो

मीर-ग़ालिब की गा चुकें ग़ज़लें
गीत गोविन्द हमको गाने दो

घर बसाने की चाहतें लेकर
घर से भागे हैं फिर दिवाने दो

फूल हँसने लगेंगे आँगन में
पहले घर में बहू तो आने दो

सारे कर्तव्य कर चुके पूरे
मुझको अब तो यहाँ से जाने दो

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book