ई-पुस्तकें >> कह देना कह देनाअंसार कम्बरी
|
3 पाठकों को प्रिय 278 पाठक हैं |
आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें
८०
अब गुज़र जाये चाहे जहाँ ज़िन्दगी
अब गुज़र जाये चाहे जहाँ ज़िन्दगी
चन्द सासों का है कारवाँ ज़िन्दगी
ढूँढते-ढूँढते थक गया है कोई
खो गयी है न जाने कहाँ ज़िन्दगी
आपको को तो विरासत में ख़ंजर मिले
और हमको मिली बेज़बाँ ज़िन्दगी
फिर वही मुश्किलें सामने आ गयीं
हमपे जब-जब हुयी मेहरबाँ ज़िन्दगी
हमने तुमसे कहा, तुमने उनसे कहा
इस तरह बन गयी दास्ताँ ज़िन्दगी
देखते - देखते हो गयी दोस्तो
बुलबुले की तरह बेनिशाँ ज़िन्दगी
कामयाबी पे इनता न इतराईये
‘क़म्बरी’ लेगी फिर इम्तेहाँ ज़िन्दगी
|