ई-पुस्तकें >> कह देना कह देनाअंसार कम्बरी
|
3 पाठकों को प्रिय 278 पाठक हैं |
आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें
७९
रेत पर एक मछली मचलने लगी
रेत पर एक मछली मचलने लगी
ज़िन्दगी अपने हाथों को मलने लगी
इस क़दर चाँद-सूरज ने आँहें भरीं
दिन सुलगने लगा, रात जलने लगी
ये उजाले हुये भी तो किस काम के
रौशनी-रौशनी को निगलने लगी
लिख रहे थे जो कल तक मोहब्बत के ख़त
उनकी तहरीर भी अब बदलने लगी
‘क़म्बरी’ मुन्तज़िर है सरे-शाम से
आप आयेंगे कब, रात ढलने लगी
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book