ई-पुस्तकें >> कह देना कह देनाअंसार कम्बरी
|
3 पाठकों को प्रिय 278 पाठक हैं |
आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें
६५
ऐसे न फेक अब यहाँ पत्थर उछाल कर
ऐसे न फेक अब यहाँ पत्थर उछाल कर
शीशे के हैं मकान ज़रा देख-भाल कर
अमृत का कोई और कलश भी छिपा न हो
देखो फिर एक बार समन्दर खँगाल कर
क़ातिल है कौन इसका मुझे कुछ पता नहीं
मैं फँस गया हूँ लाश से ख़ंजर निकाल कर
एहसाँ जता रहे हैं, कोई फ़ायदा नहीं
नेकी को भूल जाईये दरिया में डाल कर
मैं क्या हूँ क्या नहीं हूँ इसे जानते हैं सब
अब ‘क़म्बरी’ से दूसरा कोई सवाल कर
|