ई-पुस्तकें >> कह देना कह देनाअंसार कम्बरी
|
3 पाठकों को प्रिय 278 पाठक हैं |
आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें
९९
तेरी यादों में खो गया हूँ मैं
तेरी यादों में खो गया हूँ मैं
तू है मौजूद, लापता हूँ मैं
तू ख़ुदा है तो नाख़ुदा हूँ मैं
कश्तिये-दिल का आसरा हूँ मैं
उसको किस मुँह से आदमी कहता
ख़ुद को कहता है वो ख़ुदा हूँ मैं
मैं भी प्यासों के काम आता हूँ
तू है दरिया तो मैकदा हूँ मैं
बिन मेरे तुझको कौन पायेगा
तू है मंजिल तो रास्ता हूँ मैं
जानता सब हैं फिर भी जाने क्यूँ
‘क़म्बरी’ पूछता है क्या हूँ मैं
|