लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> कह देना

कह देना

अंसार कम्बरी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :165
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9580
आईएसबीएन :9781613015803

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

278 पाठक हैं

आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें


९६

आँधियों में दिये जलाना है


आँधियों में दिये जलाना है
बंजरों में फ़सल उगाना है

जिसको आना है, उसको जाना है
ये किसी का नहीं ठिकाना है

लोग बैठे हैं इसमें राहत से
ये मोहब्बत का शामियाना है

मैं नहीं तो जहाँ में कुछ भी नहीं
मैं अगर हूँ तो ये ज़माना है

आप सबसे तो खुल के मिलते हैं
मुझसे मिलने में क्यूँ बहाना है

तीर सीधा लगा है दिल पे मेरे
कितना प्यारा तेरा निशाना है

सिर्फ़ बदले हैं सींप के मोती
है समन्दर वही ख़ज़ाना है

तुझको आवाज़ दे रहा हूँ मैं
गीत गाना तो इक बहाना है

आप दौलत–कदे में रहते हैं
मेरा घर तो ग़रीबख़ाना है

वो वहाँ पर पहुँच ही जाता है
जिस जगह जिसका आबो-दाना है

तेरे दिल में ख़ुशी की दौलत है
मेरा दिल दर्द का ख़ज़ाना है

घर से मस्जिद भी दूर है उस पर
रास्ते में शराबख़ाना है

सिर्फ़ ये गाँव का दरख़्त नहीं
ये परिंदों का आशियाना है

आप सुधरे नहीं हैं करगिल से
‘क़म्बरी’ फिर सबक़ सिखाना है

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book