लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> फ्लर्ट

फ्लर्ट

प्रतिमा खनका

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :609
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9562
आईएसबीएन :9781613014950

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

347 पाठक हैं

जिसका सच्चा प्यार भी शक के दायरे में रहता है। फ्लर्ट जिसकी किसी खूबी के चलते लोग उससे रिश्ते तो बना लेते हैं, लेकिन निभा नहीं पाते।

123


लोग अपने शब्दों में फ्लर्ट की अलग-अलग परिभाषा देते हैं, लेकिन मेरे लिए फ्लर्ट वो होता है जिससे प्यार का दावा हर कोई बड़ी आसानी से कर लेता है लेकिन उस दावे को मुश्किल से भी पूरा नहीं कर पाता। जिसका कोई सच नहीं होता।

जिसका सच्चा प्यार भी शक के दायरे में रहता है। फ्लर्ट सिर्फ वो नहीं होता जो प्यार में दूसरों को धोखा देता है बल्कि वो भी होता है जो दूसरों से धोखा खाता है। फ्लर्ट सिर्फ वो नहीं होता जो औरों के दिलों से खेलता है बल्कि वो भी होता है जिसके दिल से और खेल जाते हैं।

सब मुझे समझाते हैं कुछ ये कि मैं सोनू को छोड़ दूँ, जिसका जवाब मैं दे देता हूँ और कुछ ये कि वो ठीक हो जायेगी, जिसे मैं बस सुन लेता हूँ। देश भर के डाक्टरों के बाद अब हम सोनू का इलाज विदेश में भी करा रहे हैं, इस बार मुझमें वाकई कोई उम्मीद जगी है, कहते हैं कि उम्मीद पर दुनिया कायम है, इसी उम्मीद पर हम भी कायम हैं देखते हैं कि हम इस उम्मीद को कायम रखते हैं या ये उम्मीद हमें।

जो भी है, ये अब तक की सबसे बड़ी सजा है जो मुझे मिली है मेरे फ्लर्ट होने की या ना होने की।

 

0 0 0

...Prev |

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ

लोगों की राय

No reviews for this book