मूल्य रहित पुस्तकें >> अमेरिकी यायावर अमेरिकी यायावरयोगेश कुमार दानी
|
4 पाठकों को प्रिय 230 पाठक हैं |
उत्तर पूर्वी अमेरिका और कैनेडा की रोमांचक सड़क यात्रा की मनोहर कहानी
मैने उसे प्रतिदिन की यात्रा का खर्च और रुकने के खर्च के बारे में बताकर, यह
भी स्पष्ट किया कि यदि वह भी चलती है, तब खर्चा किस प्रकार का होगा। मैने कहा,
“हम कार की गैस का खर्चा तो आधा-आधा उठा लेंगे, परंतु मेरी योजना अपने साथी के
साथ एक ही कमरे में रुकने की थी। अब यदि हम कमरे अलग-अलग लेंगे, तब उस अवस्था
में साझे में यात्रा करने में केवल गैस और टोल का पैसा ही बँटता है, जिससे कोई
विशेष बचत नहीं हो पायेगी।“ इस हालत में मुझे तो निश्चित तौर पर आर्थिक समस्या
आने वाली थी। मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि उसकी आर्थिक स्थिति कैसी थी। उसके
कपड़ों इत्यादि से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा था।
|