|
अतिरिक्त >> आराधना आराधनासूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
|
248 पाठक हैं |
||||||
जीवन में सत्य, सुंदर को बखानती कविताएँ
आज मन पावन हुआ है
आज मन पावन हुआ है,
जेठ में सावन हुआ है।
अभी तक दृग बन्द थे ये,
खुले उर के छन्द थे ये,
सुजल होकर बन्द थे ये,
राम अहिरावण हुआ है।
कटा था जो पटा रहकर,
फटा था जो सटा रहकर,
डटा था जो हटा रहकर,
अचल था, धावन हुआ है।
¤ ¤
|
|||||
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book








