|
उपन्यास >> सुमति सुमतिगुरुदत्त
|
327 पाठक हैं |
||||||
बुद्धि ऐसा यंत्र है जो मनुष्य को उन समस्याओं को सुलझाने के लिए मिला है, जिनमें प्रमाण और अनुभव नहीं होता।
‘‘किस षड्यंत्र में?’’
‘‘यहीं, मुझे इस कठोर परीक्षा में डालने वाले षड्यंत्र में।’’
‘‘हाँ, मुझे ज्ञात तो सब-कुछ था। परन्तु मुझे विश्वास था कि यह करोड़पति तुम्हारे सामने मुँह की खाएगा।
‘‘मैं जिसकी आशा करती थी हुआ भी वही। इस पापात्मा का साहस नहीं हुआ कि वह तुमसे बात तक कर सके। जिस वस्तु के वह योग्य था वह उसे मिल गई है। बात यह है कि तुम मेरी भाँति अनपढ़ हो गई हो। जो कुछ तुमने चौदह वर्षों में पढा उसे भूलने में समर्थ हो गई हो। अब इस घर में दो अनपढ़ औरतें हो गई हैं।’’
बुद्धि ऐसा यंत्र है जो मनुष्य को उन समस्याओं को सुलझाने के लिए मिला है, जिनमें प्रमाण और अनुभव नहीं होता। परन्तु सब यंत्रों की भाँति इसकी सफाई, इसको तेल देना तथा इसकी मरम्मत होती रहनी चाहिए।
सफाई के लिए तो यम और नियमों का विधान है और तेल देने तथा मरम्मत करने के लिए सत्संग् तथा सत्-साहित्य सहायक होते हैं। इन दोनों को प्राप्त करने का माध्यम शिक्षा है। माध्यम स्वयं कुछ नहीं करता। जैसे बिजली का तार तो कुछ नहीं, यद्यपि यह महान् शक्ति के लिए मार्ग प्रस्तुत करता है। इसमें पॉज़िटिव विद्युत का प्रवाह भी हो सकता है और नेगेटिव का भी। दोनों शक्ति के रूप में हैं। परन्तु इससे जो मशीनें चलती हैं उनकी दिशा का निश्चय होता है। इसी प्रकार शिक्षा के माध्यम से सत्संग और सत्-साहित्य भी प्राप्त हो सकता है और कुसंग तथा कुसाहित्य भी। सत्संग और सत्-साहित्य से सुमति प्राप्त होती है और कुसंग तथा कुत्सित साहित्य से दुर्मति। इस पुस्तक का यही विषय है। शिक्षा के माध्यम से सत्संग तथा सत्साहित्य कार्य करते हैं। इससे सुमति प्राप्त होती है। तब पुरुषार्थ सौभाग्य का सहायक हो जाता है।
प्रथम परिच्छेद
1
नई दिल्ली में गुरुद्वारा रोड स्थित एक कोठी के एक कमरे में बैठा हुआ एक युवक एक निमन्त्रण-पत्र पढ़ रहा था। निमन्त्रण-पत्र इस प्रकार था -
‘‘श्रीमती तथा श्रीमान कश्मीरीलाल आपको सपरिवार, अपने सुपुत्र प्रोफेसर सुदर्शनलाल के, राव राजा हिम्मतसिंह की सुपुत्री सौभाग्याकांक्षिणी सुमति के साथ शुभविवाह के अवसर पर आमंत्रित करते हैं। कृपया निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार पधारकर कृतार्थ करें।’’
|
|||||










