आचार्य श्रीराम शर्मा >> जन्मदिवसोत्सव कैसे मनाएँ जन्मदिवसोत्सव कैसे मनाएँश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 5 पाठक हैं |
जन्मदिवस को कैसे मनायें, आचार्यजी के अनुसार
उपयुक्त वातावरण में उपयुक्त प्रेरणा
यह ठीक है कि सब लोग उतने भावनाशील नहीं होते कि प्रेरणाओं को दृढ़तापूर्वक ग्रहण कर सकने एवं अपने को बदल डालने में सफल हो सकें। फिर भी इतना तो निश्चित है कि उपयुक्त वातावरण प्रस्तुत करने का प्रभाव किसी न किसी सीमा तक उपयुक्त हो होता है। जिसका जन्मोत्सव मनाया जायगा वह अपने महत्व एवं गौरव को समझे, मित्रों से प्रोत्साहन प्राप्त करे और उस उल्लास की घड़ी में मानवोचित रीति से जिन्दगी जीने के कुछ बड़े कदम उठावे तो उसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है। व्यक्ति को उल्लसित और प्रोत्साहित करने को जन्मदिन मनाया जाना निश्चित रूप से बहुत प्रेरणाप्रद हो सकता है। अतएव हमें जन्मदिन मनाने की प्रथा का प्रचलन बड़े उत्साह एवं मनोयोगपूर्वक करना चाहिए।
|