आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा घरेलू चिकित्साश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 5 पाठक हैं |
भारतीय घरेलू नुस्खे
खाज
(१) गंधक और तेल मिलाकर लगावें।
(२) गंधक नीलाथोथा, मुर्दासंख, कबीला, सुहागा-इन्हें तेल में मिलाकर लगावें।
(३) नीम के पत्ते का रस, हल्दी और गौमूत्र-इनका लेप करें।
(४) सोंठ, काली मिर्च, लोंग, पीपर, जायफल, कनेर जड़, आक की जड़, थूहर, सेंहड-इन्हें तेल में गरम करके जला लें, छान कर इस तेल को लगावें।
(५) सौ बार धुले हुए घी में सिंदूर मिलाकर लगावें।
(६) नीम के पत्ते डालकर खौलाए हुए पानी में खुजली के स्थान को रगड़-रगड़कर धोवें।
|