लोगों की राय

आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा

घरेलू चिकित्सा

श्रीराम शर्मा आचार्य

प्रकाशक : युग निर्माण योजना गायत्री तपोभूमि प्रकाशित वर्ष : 2020
पृष्ठ :60
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15491
आईएसबीएन :00000

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

भारतीय घरेलू नुस्खे

चेहरे पर फुंसियाँ

गरमी या बरसात के दिनों में चेहरे पर जो फुंसियाँ उठ आती हैं, उनके लिए


(१) उठना आरंभ होते ही इस जगह पर काली मिर्च, सोंठ या लोंग पीसकर लेप कर दें।

(२) चोपचीनी या नीम की छाल घिसकर लगावें।

(३) यदि पूरी उठ आवें तो पकाने के लिए कपूर और घी मिलाकर लगावें।

(४) गंधक, नीलाथोथा, मुर्दासंख, कबीला, सुहागा, कपूर-इन्हें पीसकर घी में मिलाकर रख लें, इस मरहम को लगावें।

(५) नीम के पत्ते और काली मिर्च सरसों के तेल में इतने पकावें कि वे जल कर काले पड़ जावें। छानकर इस तेल को लगावें।

(६) हरड़ बहेडा, आँवला, धनियाँ इंद्र जौ, मुलहठी का जौकुट चूर्ण १ तोला एक गिलास पानी में २४ घंटे भिगोकर मथ लें और मिश्री मिलाकर पिया करें।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book