आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा घरेलू चिकित्साश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 5 पाठक हैं |
भारतीय घरेलू नुस्खे
सियार और कुत्ते के काटने पर
(१) काली मिर्च, सरसों के तेल में पीसकर काटे हुए स्थान पर लेप करें।
(२) घीग्वार (ग्वारपाठा) के गूदे में साँभर नमक मिलाकर काटे हुए स्थान पर लगावें।
(३) प्याज, अमलताश का गदा, गंधक, सोंठ, कालीमिर्च, हींग, ओंगा की जड़ पीसकर लेप करें।
(४) आक की कली, धतूर की जड़, पुनर्नवा की जड़-इन्हें शहद के साथ पीसकर लेप करें।
(५) लोंग के क्वाथ से काटे हुए स्थान को धोवें।
(६) फूल प्रियंगु कूठ, चिरायता, मजीठ, तेजपात, जवाखार, इलायची, सोंठ, पीपर, मुलहठी, ब्राह्मी, बच, अनार की कली-इन्हें अदरक के रस में घोंटकर मटर के बराबर गोली बना लें। एक गोली ताजे जल के साथ नित्य खिलावें।
|