आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा घरेलू चिकित्साश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 5 पाठक हैं |
भारतीय घरेलू नुस्खे
चूहा, छछूँदर या छिपकली के काटने पर
(१) बकरी की मेंगनी बकरी के मूत्र में पकाकर लेप करें।
(२) काले तिल, जवासा, मजीठ, करंजा की गिरी, हल्दी, सिरस के बीज-इन्हें लहसून के रस में पीसकर लेप करें।
(३) चौकिया सुहागा, जायफल, बायबिडंग, सिरस के बीज इन्हें नीबू के रस में पीसकर लेप करें।
(४) सोंठ, बच, पीपर, जवासा, काली मिर्च, लोंग, कपूर, दालचीनी, इन्हें पीसकर लगावें।
(५) दालचीनी का तेल लगावें।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book