आचार्य श्रीराम शर्मा >> गायत्री की असंख्य शक्तियाँ गायत्री की असंख्य शक्तियाँश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 5 पाठक हैं |
गायत्री की शक्तियों का विस्तृत विवेचन
कामदुधा
स्वर्ग में देवताओं के पास एक कामधेनु है, जो अमृतमय दूध देती है, साथ ही समस्त कामनाएँ भी पूर्ण कर देती है, इसी पृथ्वी पर भी एक कामदुधा-कामधेनु है, जिसे गायत्री कहते हैं। यह अपनी सेवा करने वाले को अगणित सद्गुणों का, सत्कर्मों और सत्स्वभावों का अमृतमय दूध पिलाती है, जिसे पीकर आत्मा अनंतकाल तक तृप्ति अनुभव करती रहती है। यह कामधेनु जहाँ है वहाँ अपूर्ण कामनाओं का कोलाहल दृष्टिगोचर नहीं हो सकता। कामनाएँ या तो समाप्त हो जाती हैं या फिर जो कुछ मंगलमयी आकांक्षाएँ शेष रहती हैं उनके पूर्ण होने के सुयोग बन जाते हैं।
|