नई पुस्तकें >> रौशनी महकती है रौशनी महकती हैसत्य प्रकाश शर्मा
|
0 5 पाठक हैं |
‘‘आज से जान आपको लिख दी, ये मेरा दिल है पेशगी रखिये’’ शायर के दिल से निकली गजलों का नायाब संग्रह
59
सहल हो जाये राह थोड़ी-सी
सहल हो जाये राह थोड़ी-सी
मुझ पे कर दे निगाह थोड़ी-सी
दिल से पूछा, भुला दिया उसको
बोला अब भी है चाह थोड़ी-सी
दर्द बस क़ामयाब है इतना
ज़िन्दगी है तबाह थोड़ी-सी
तश्नगी का सुरूर काफ़ी है
क्यों पियें खामख़्वाह थोड़ी-सी
शाइरी के लिये ज़रूरी है
आह थोड़ी, कराह थोड़ी-सी
देखना बदगुमां न हो जाना
गर मिले वाह-वाह थोड़ी-सी
वार होता है जानलेवा जब
फेर लें वो निगाह थोड़ी-सी
0 0 0
|