लोगों की राय

नई पुस्तकें >> सुबह रक्त पलास की

सुबह रक्त पलास की

उमाकांत मालवीय

प्रकाशक : स्मृति प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 1976
पृष्ठ :80
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15463
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

सुबह रक्तपलाश की - उमाकान्त मालवीय का तीसरा कविता संग्रह है…


59

मेरी बदचलनी का अंदाज नया


मेरी बदचलनी का अंदाज नया,
 
में अदना सा
कमजोर आदमी हूँ
फिर भी मानो,
किंचित भयभीत नहीं
यूँ अक्सर नीलामी बोली जाती
पर उनमें हूँ जो अब तक क्रीत नहीं
हर दिन की एकादशी तोड़ती है,
नरका चौदस हो या हो महालया।
 
अनुशासन के लेबल में कायरता,
कानून व्यवस्था शीर्षक से हो ली
उपदेशदूसरों की खातिर होते,
अपनी जो करनी होनी थी हो ली।
जो विनय, दैन्य का पिण्ड माँगती है,
उसको पहुँचा आया हूँ अभी गया।

हर पर दारा
मेरी माँ बहिन नहीं
पर मित्र नहीं वह हो सकती है क्यों ?
भाई साहब या बहिन ओट देकर
दोयज की रोली रोती थकती क्यों ?
आमंत्रण है मैत्री के घेरे में
नीरा, पम्मी, सोफी हो,
रमा, जया।

0 0 0

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book