लोगों की राय

नई पुस्तकें >> सूक्ति प्रकाश

सूक्ति प्रकाश

डॉ. ओम प्रकाश विश्वकर्मा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2020
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15420
आईएसबीएन :978-1-61301-658-9

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

1000 सूक्तियों का अनुपम संग्रह

 

असावधान सफल नहीं हो सकता; घमंडी अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर सकता।

- सलाह-उद्दीन सफ़दी
¤ 

'असम्भव' शब्द केवल मूर्खों के कोश में मिलता है।

- नैपोलियन
¤ 

कौवे में पवित्रता, जुआड़ी में सत्य, सर्प में सहनशीलता, कामिनी में काम-शान्ति, नामर्द में धीरज, शराबी में तत्वचिन्ता और राजा में मैत्री किसने देखी और सुनी है?

- पंचतंत्र
¤ 

सम्भव असम्भव से पूछता है, "तुम्हारा निवास स्थान कहाँ है"? जवाब आता है "नामद के स्वप्नों में"।

- टैगोर
¤ 

जो अपने उच्चकुल का अभिमान करता है और दूसरों को नीची निगाह से देखता है वह असत्पुरुष है।

- बुद्ध
¤ 

दूसरों के साथ वैसा ही सलूक करो जैसा तुम चाहते हो कि दूसरे तुम्हारे साथ करें। किसी के साथ कोई ऐसी बात न करो जो तुम नहीं चाहते कि वह तुम्हारे साथ करे।

- सुनहरा उसुल
¤ 

अगर तुम्हरा अहंकार चला गया है तो किसी भी धर्म-पुस्तक की एक पंक्ति भी बाँचे बगैर, व किसी भी मन्दिर में पैर रखे बगैर तुमको जहाँ बैठे हो वहीं मोक्ष प्राप्त हो जायगा।

- विवेकानन्द
¤ 

मुर्गा समझता है कि सूरज बांग सुनने के लिए ही उगता है।             

- जार्ज इलियट
¤ 

आदमी जब कपड़े पहन लेता है तब ऐसा मालूम होता है मानों वह कभी नंगा ही नहीं था और जब अमीर हो जाता है तब ऐसा मालूम होता है मानो वह गरीब ही नहीं था।

- जाविर-बिन-सालव उत-ताई
¤ 

अहिंसा के अर्थ हैं, अपने भाषण से या कृति से किसी का भी दिल न दुखाना, किसी का अनिष्ट तक न सोचना।

- विवेकानन्द
¤ 

दयावान + समता+ निर्भयता = अहिंसा।

- विनोबा
¤ 

अहिंसा का अर्थ है अनन्त प्रेम और उसका अर्थ है कष्ट सहने की अनन्त शक्ति।

- गाँधी
¤ 

अहिंसा का लक्षण तो सीधे हिंसा के मुहँ में दौड़ जाना।

- गाँधी
¤ 

तुम्हारा अज्ञान ही तुम्हारा वास्तविक पाप है। वही जो दुःख लाता है।

- डॉ. विश्वकर्मा
¤ 

अज्ञान मन को रात है, लेकिन ऐसी रात जिसमें न तारे न चाँद है

- कन्फ्यूशियस
¤ 

मोह और स्वार्थ अज्ञान के पुत्र हैं, अतएव अज्ञानी मनुष्य ही दुष्ट और कायर होते हैं।

- गाँधी
¤ 

अज्ञान को क्रियाशील देखने से भयंकर कुछ भी नहीं है।

- गेटे
¤

दिलेर हमला आधी लड़ाई जीतने के बराबर है।

- जर्मन कहावत
¤ 

विषम स्थिति में पड़ कर मूखे आदमी तकदीर को दोष देने लगता है, लेकिन अपने कर्मदोष को नहीं जानता।

- विष्णु शर्मा
¤ 

अकेली आँख ही यह बतला सकती है कि हृदय में घृणा है या प्रेम।

- तिरुवल्लुवर
¤ 

मनमानी आँख, अपवित्र हृदय को परिचायक है।

- आइन्स्टाइन
¤ 

मुझे आजाद रहकर रास्ते का कुत्ता होना मंजूर है, मगर गुलाम बनकर तीन लोक का मालिक होना मंजूर नहीं।

- महाकवि रामचन्द्र
<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book

A PHP Error was encountered

Severity: Notice

Message: Undefined index: mxx

Filename: partials/footer.php

Line Number: 7

hellothai