नई पुस्तकें >> तुलसी तुलसीआशापूर्णा देवी
|
0 5 पाठक हैं |
आशापूर्णा देवी का लेखन उनका निजी संसार नहीं है। वे हमारे आस-पास फैले संसार का विस्तारमात्र हैं। इनके उपन्यास मूलतः नारी केन्द्रित होते हैं...
9
उनके साथ बात करती हुई जब तुलसी आ रही थी, तब वह सतर्क हो बरामदे के खम्भे की आड़ में छिप कर खड़ा हो गया था। राजेन, जग्गू के जाते ही सामने आया वह।
अन्धेरे में भी पहचानते देर न लगी, तुलसी को। चीख पड़ी वह, 'यहाँ क्यों? क्या कारण है यहाँ आने का?'
अन्धेरे में छिपी उस मूर्ति ने सावधान किया, चुप! धीरे बोलो! मैंने पता लगाया है कि आज तुम्हारी नाइट ड्यूटी नहीं है।'
'इसलिये आप यहाँ आये हैं? छि:! छि:!! आत्म सम्मान का जरा भी बोध नहीं है आप में? ठीक है, मेरे साथी अभी ज्यादा दूर नहीं गये हैं बुलाती हूँ उन्हें।'
बरामदे से उतरने को होती है तुलसी। पीछे से कोई उसकी बाँह पकड़ कर खींचता है। दबे-दबे स्वर में कोई गरज उठता है, 'क्या? तुम्हारे उन पहरेदारों को? उन नीच, बदमाश, लुच्चों को? इतने सुहाते हैं वे तुम्हें?'
तुलसी की बाँह किसी की पकड़ में। खींचतान नही करती वह। बड़ी शान्ति से कहती है, 'आपका अनुमान बिल्कुल सच है डाक्टर साहब। खुद मैं भी तो उन्हीं की जैसी हूँ न? नीच, बदमाश। इसी वजह से जब उनके साथ रहती हूँ, तो बड़ी शान्ति से रहती हूँ। अच्छे-भले लोगों को देखते ही उबकाई आती है मुझे।'
'ऐसी बात है? बातें बनाना तो खूब सीख गई है! पता है तुझे कि मैं तेरी नौकरी का खात्मा करा सकता हूँ?'
क्यों नहीं पता है डाक्टर साहब! मेरी इस्मत का खात्मा कर सकते हैं आप, भला नौकरी का खात्मा करना ऐसा कौन-सा मुश्किल काम है आपके लिये! पर यह बताइये कि मुझे नौकरी से हटवा देने में आपका कौन-सा गौरव बढ़ेगा?'
अंधेरे में छिपी उस मूर्ति का स्वर सहसा कोमल हुआ। कहा, क्योंरे, अपने कमरे में जरा बैठने को तो कहेगी? इतनी दूर से, इतनी तकलीफ उठा कर आया हूँ।'
तकलीफ तो आपने अपनी खुशी से उठाई है। इसके लिये मैं क्या कर सकती हूँ?'
वह स्वर और कोमल' होता है, 'अच्छा तुलसी, क्या बात है? क्यों तू हर वक्त इतना अकड़ी रहती है? चल कमरा खोल बैठने दे।'
'नहीं।'
'नहीं? साफ मनाही?' उस स्वर का आक्रोश और लोलुपता निर्मल बैसाखी वायु को गन्दा करता हुआ फूटता है, तुझसे तो मैं कह चुका हूँ बाबा, कि तुझको ही हेड आया बना दूँगा। वह जो सब बूढ़ी-अधबूढ़ी आयाएँ हैं, वे सारी, तेरे ही अण्डर रहेगी। याद नहीं है तुझे?'
याद तो है। बदले में मुझे भी तो आपके अण्डर में रहना पड़ेगा, यही न?'
अब तक दबा था जो आक्रोश वह फट पडा, 'अगर ऐसा होगा तो तेरे लिये वह स्वर्ग के समान होगा, समझीं?'
'समझ तो गई डाक्टर साहब। मगर दिक्कत यह है कि स्वर्ग का सुख सबको सहता नहीं।'
सो क्यों सहेगा? सहेगा तुझे उन नर्क के कीड़ों के साथ हँसना-बोलना। क्या कमाल की पसन्द है रे तेरी तुलसी! खैर, तू अपना कमरा खोल। बहुत देर से खड़ा हूँ अब बिना बैठे रहा नहीं जा रहा। चल रे चल, कमरा खोल, बत्ती जला। जरा देखूँ तो सही कि इन्सान से बात कर रहा हूँ या चुड़ैल से।'
तुलसी हँसती है। धीरे नहीं, खूब जोर से हँसती है वह। कहती है 'आपने ठीक ही अनुमान लगाया है डाक्टर साहब। चुड़ैल ही हूँ मैं। बस अभी फौरन चले जाइये, नहीं तो...'
'इतने जोर-जोर से हँसती क्यों है?' उस स्वर से खुशामद झरती है, 'चाहती क्या है तू? क्या तू मुझे दुनिया के सामने नीचा दिखाना चाहती है? क्या तुझमें जरा भी दया या ममता नहीं है? अपनी इज्जत आबरू ताक पर रख तुझ से दो घड़ी बोलने-बतियाने आया हूँ और तू...अरे वहाँ क्या टटोल रही है, कुंजी गिरा दी क्या?'
'नहीं, नहीं। कुंजी-ताला ठीक-ठाक है। मैं अपने किवाड़ के पास ईंटा-पत्थर रखा करती हूँ, कुत्ते-उत्ते मारने के काम आते हैं। देखा नहीं था आपने उस दिन? जरूर देखा होगा। सो, वही एक ईंटा उठा रही हूँ, अगर कोई कुत्ता भूँकने लगे तब जड़ दूँगी उसके।'
यह क्या रे? क्या तू सच ही में मुझे ईंटा उठा कर मारेगी?' डरे हुये प्रौढ़ का शिथिल स्वर काँप उठता है। 'उतार, नीचे फेंक उस ईंट को।'
तुलसी का स्वर स्थिर है। कहती है, 'घबरा क्यों रहे हैं डाक्टर साहब? कह तो दिया कि कुत्ता भूँकेगा तो उसे मारूँगी। आपको क्यों मारने लगी मैं?'
'इतना गरूर।' उस अन्धकार में साँप सा फुँफकारा कोई, ठीक है। देख लूँगा मैं भी इस करणपुरा में केसे तू खाती-कमाती है। नीच नहीं तो!' एक छायमूर्ति बरामदे से नीचे उतरने लगती है।
साँप की फुँफकार-सा वह स्वर जाते-जाते कहता जाता है, 'चली है गरूर दिखाने! बदजात औरत! अभी तक जिसके जिस्म में बीड़ी की गन्ध निकल रही है वह अस्मत की बात करती है। इसलिये लोग कहते हैं...'
लोग क्या कहते हैं, यह सुना न गया।
आज लेकर चार दिन हुये।
ईंटा हाथ से गिरा बरामदे पर ही धम्म से बैठ जाती है तुलसी।
तुलसी की बातों से जलभुन कर उसे घर छोड़ने का काम राजेन व जग्गू पर छोड़ तेज-तेज कदमों से घर पहुँच सुखेन ज्वालामुखी-सा लावा उगल रहा है।
मगर यह गुस्सा किस पर? यह मामूली नहीं।
क्या तुलसी पर?
ऐसी जलाने लायक बातें कहती है तुलसी भी! मगर क्या वह गलत कहती है? अकेले तुलसी के हाथ इस अन्धेरी रात में इतनी राह चलते-चलते क्या उसका एक बार भी तुलसी को छूने का मन न करता? जरूर करता, एक बार तो वह इच्छा व्यक्त भी हो पड़ी थी। इतने दिनों बाद आज तुलसी ने उसी का ताना दे दिया।
अच्छा, किस बात का इतना गरूर है उसको?
सुखेन के दिमाग में आग लगी हुई है।
पश्चाताप की आग।
इसलिये सुखेर उल्टी गंगा बहाने की कोशिश करता है। सोचता है, तुलसी खुद ही कौन बहुत पवित्र है? हुँह, काम तो करती है अस्पताल में! दुनिया भर के लोगों का आना-जाना है वहाँ। उन बूढ़े-बदमाशों के बीच रहने के बावजूद भी तू कहना चाहती है कि तू अभी तुलसी की पत्ती है! तू कहेगी और मैं मान लूँगा? आज तूने राजेन और जग्गू के सामने मुझे नीचा दिखाया। ठीक है देख लूँगा मैं भी।
आज उसका बाप भी नहीं जग रहा है, बुआ से भी इतनी रात जगा न गया था। सुखेन ने देखा कि कमरे के कोने में लोहे की जाली से ढँकी उसकी थाली लगी रखी है। ढक्कन उठा कर देखा, तामचीनी की तस्तरी में न जाने किस चीज की सब्जी और रोटियाँ रखी हैं। और कुछ नहीं। अचार का एक कण भी नहीं।
खाने की शकल देख उसकी तबीयत घिना गई। फिर ढक्कन लगा कर रख दिया।
छोटा-सा शब्द।
मगर बुआ के कान बहुत सतर्क हैं, नींद बड़ी पतली। बोली, 'आ गया सुखेन? इतनी रात तक कहाँ रहता है रें?'
बुआ की बात सुनते ही सुखेन के तन-बदन में आग भड़क उठी।
उसने जवाब दिया, जहन्नुम में।'
इस बात को सुखेन एक बार भी नहीं सोचता कि पोपले मुँह वाली यह काली, बज्रमूर्ख' झगड़ालू बुढ़िया अगर न होती तो उसका क्या हाल होता। घर आते ही उसका कर्कश स्वर सुनाई दे जाने के कारण वह सिर्फ क्रोधित होता है।
|