नई पुस्तकें >> मंजरी मंजरीआशापूर्णा देवी
|
0 5 पाठक हैं |
आशापूर्णा देवी का मर्मस्पर्शी उपन्यास....
15
अनमनी मंजरी की तरफ देखकर सुनीति बोली, ''जाने दे जो हुआ सो हुआ... दुःखी न हो। पेड़ के सारे फल क्या रहते हैं? भगवान फिर देगा। लेकिन अब सावधानी बरतनी होगी। काफी शिक्षा मिल चुकी है... अब तय कर ले, कूदाफांदी बिल्कुल नहीं करेगी।''
मंजरी गंभीर होकर बोली, ''और नहीं कहना क्या संभव है? अच्छी हो जाते ही मुझे स्टूडियो जाना पड़ेगा।''
''क्या? फिर तू उधर का रुख करेगी?''
मंजरी तकिए से सिर उठाकर उत्तेजित स्वरों में बोली, ''क्यों भला? तुम सबने सोचा क्या है? उन लोगों ने मुझे जहर खिलाया था क्या?''
विजयभूषण उसके सिर पर हाथ रखकर बोले, ''नाराज क्यों होती है भाई। वहां से लौटते ही ऐसा हो गया इसीलिए सब चिढ़े हुए हैं। और क्या?''
''लेकिन आप ही बताइए जीजाजी, कन्ट्राक्ट साइन किया है, आधी फिल्म बन चुकी है अब मैं कह दूं कि ''मुझसे नहीं होगा?'' मर गयी होती तो वह और बात होती लेकिन जीते जी वादा खिलाफी करूं? पहली बार बीमार पड़ी थी तब नर्स ने बताया था स्टूडियो से हर दिन पता करने आते थे कि मैं कैसी हूं कब तक जा सकूंगी।''
विजयभूषण सांप भी मरे लाठी भी न टूटे वाली आवाज में बोले, ''लेकिन इतनी जल्दीबाजी करना भी तो ठीक नहीं। आदमी बीमार है यह तो वह भी समझेंगे।''
''समझेंगे क्यों नहीं? समझ ही रहे हैं। इतने दिनों से समझ रहे हैं। लेकिन इतना रुपया खर्च करने के बाद अगर मैं आपत्ति करूं तब अवश्य ही समझना नहीं चाहेंगे। अनुबंध तोड़ने के अपराध में मंजरीदेवी के खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे और तब आप सबका मुखोज्ज्वल होगा-है न?''
''यही तो है झंझट वाली बात। इसीलिए तो... ''
मुंह की बात पूरी न करने देकर सुनीति बोल उठीं, ''इसीलिए घर की लड़कियों का बाहर जाकर हाथ पांव मारना मुझे जरा भी पसंद नहीं। अगर मान सम्मान बनाये रखना है तो घर ही में रहो न।''
''जैसे कछुआ। है न बड़ी दीदी। हाथ पांव सिर बचाने के लिए अपनी खोली में घुसकर बैठे रहो।'' मुस्कराकर बोली मंजरी।
गंभीर भाव से सुनीति बोली, ''क्या पता बाबा, आजकल ही लड़कियों की बुद्धि और इरादे मेरी समझ के बाहर है। तुम लोगों की हिम्मत देखकर मैं तो अवाक् रह जाती हूं। मेरी ही लड़कियां एक-एक अवतार हो रही हैं। इनकी जल्दी से शादी कर दूंगी तभी रास्ते पर आ जाएंगी। विषदंत निकलने से पहले ही तोड़ देना चाहिए। पर अब कहां ऐसा होता है? पच्चीस-तीस साल तक कुंवारी बैठी रहेंगी तब... ''
''औरत होकर औरतों के लिए तुम्हारे ऐसे पाशविक विचार क्यों हैं बड़ी दीदी? तुम क्या चाहती हो औरत जात हर समय दबाई ही जाए?''
''अरे बाबा हिंसा या जलन नहीं, ममता है। जितना भी पढ़ना लिखना क्यों न सीखो, अच्छी तरह से गहराई तक जाकर समझने की बुद्धि तो है नहीं। औरत जात को तो विधाता पुरुष ने ही ठीककर रखा है।''
''अतएव इंसान भी उनको सताता रहे-क्यों?''
''ऐसा न किया तो औरत कदम-कदम पर ठोकर खाएगी।''
''खाने दो। ठोकर खाते-खाते उसके भी कभी दिन फिर जाएंगे।''
''क्या दिन फिरेंगे सुनूं तो जरा?'' तेज आवाज में बोलीं सुनीति।
''क्या विधाता पुरुष हार मानकर नया नियम बनाएंगे और मर्दों से बच्चे पैदा करवायेंगे?''
''शराफत की सीमा लांघ रही हो सुनीति,'' विजयभूषण असंतुष्ट होकर बोले, ''तुममें यही खराबी है-कड़ुवी बातों से युक्ति सिद्ध नहीं होती है।''
''मैं युक्ति वुक्ति से मतलब नहीं रखती हूं-मेरे जो जी में आयेगा, कहूंगी।'' सुनीति बेधड़क बोल बैठीं।
मंजरी को आश्चर्य सा लगा। अभिमन्यु अगर किसी दूसरे के सामने उसे अपमानित करता तो मंजरी स्तब्ध रह जाती, काली पड़ जाती, अपमान से।
वातावरण को हल्का करने के लिए विजयभूषण ने बात बदलते हुए कहा, ''वह दिन दूर नहीं-ये तो देख ही रहा हूं लेकिन उसका असली स्वरूप क्या है यह क्या निर्धारित हुआ है? तुम लोग हो क्या यह तुम लोगों ने ठीक से कभी सोचा समझा है?''
''क्यों नहीं जीजाजी। जिस दिन पुरुष वर्ग ये स्वीकार कर लेगा कि दुनिया के लीलाक्षेत्र में औरतों की भी जगह उतनी ही है। जितनी मर्दों की और इन्हें बांधकर रखना हो तो समाज शासन या विधि विधान की चक्की नहीं बल्कि दूसरी एक चीज है।''
''यह तो तुम्हारी ज्यादती है साली। पुरुष जात क्या सिर्फ शासन ही करता है? प्यार करना नहीं जानता है?''
''प्यार करना? शायद जानता है। लेकिन मैं जो बात कह रही हूं वह चीज प्यार नहीं है जीजीजी।''
''प्यार नहीं है? इससे बढ़कर और क्या चीज है?''
''है। वह है विश्वास। माया ममता स्नेह प्यार तो लोग अपने पालतू कुत्ते से भी करते हैं।''
पराजय! पराजय! लगातार पराजित ही हो रहा है अभिमन्यु। रिश्तेदारों से, मंजरी से, अपने आपसे।
अपने आपसे पराजय सबसे ज्यादा ग्लानिपूर्ण है।
जबकि अपने को मजबूत बनाये रखना बड़ा मुश्किल है। मंजरी का उदास उतरा चेहरा देखते ही हृदय छटपटाने लगता है, अपने आपको सजा देने की इच्छा होती है-तब लगता है कि अब जिंदगी में कभी भी कठिन बात नहीं कहूंगा। लेकिन कैसी अजीब परिस्थिति है?
चेतना लौटने के बाद से मंजरी खुद ही कठिन हो गयी है। दोनों के बीच कितनी बड़ी खाई हो गयी है। अपराधिनी की दृष्टि विचारकों जैसी हो गयी है।
दृष्टि सबकी बदल गयी है।
पूर्णिमा भौंहें तानकर पूछतीं, 'निकल रहा है?''
''हूं।''
''कहां?''
''और कहां?'' असहिष्णु उत्तर।
अभिमन्यु में यही एक अजीब बात है। जो सांप उसे कुरेद-कुरेदकर खा रहा है उसे ही सबकी नजरों से छिपाता सीने में लिए फिरना चाहता है।
पूर्णिमा उसके असहिष्णु स्वर से आहत हुईं। क्रुद्ध होकर बोलीं, ''जानती हूं। अस्पताल के अलावा और कहीं जाने की तेरे पास जगह नहीं है। लेकिन मैं तो कहूंगी तेरी तरह निर्ल्लज मर्द सारी दुनिया में दूसरा कोई है क्या? बीवी के पीछे रुपया खर्च करते-करते तो सर्वस्व खत्म हो गया अब क्या अपना स्वास्थ्य और शरीर भी खत्म कर देगा?''
''मेरे शरीर को क्या हुआ है?''
''क्या हुआ है ये जाकर शीशे से पूछ। जलती लकड़ी जैसी शक्ल हो गयी है और पूछता है शरीर को क्या हुआ है? केबिन किराए पर लेकर रखा है, दिन रात दो-दो नर्सें रखी हैं-डाक्टर दवा किसी भी चीज की त्रुटि नहीं है अब दोनों वक्त हाजिरी लगाना क्या जरूरी है?''
''जाने के लिए मना कर रही हो?''
''मना?'' मुंह तिरछा कर पूर्णिमा बोलीं, ''मेरे मना करने पर तो तुम मान ही जाओगे न? अभी समझ में नहीं आ रहा है, बाद में समझोगे कि मां क्यों नाराज होती थीं। इतना शह पाएगी तो औरत सिर पर नहीं चढ़ेगी क्या? चौदह बार भाग-भागकर जाएगा तो क्या उसके मन में जरा भी डर होगा?''
अभिमन्यु हंसकर बोला, ''अच्छा मां, तुम तो खुद ही कहती हो कि पिताजी तुम्हारे डर से थर-थर कांपते थे।''
''बक मत, चुप रह। वह डर और तुझ जैसों का मिनमिनापन! तू तो कापुरुष है। उस डर का मतलब समझने की क्षमता नहीं है तुझमें। वह बहू ठीक होकर अगर कहे, 'मेरा जो जी में आयेगा वही करूंगी' तो रोक सकेगा उसे?''
सकेगा या नहीं इस बारे में अभिमन्यु को खुद ही संदेह है इसीलिए वह चुप रहा। परिहास द्वारा बात टाली भी नहीं जा सकती थी।
''मैं तेरी मां हूं अभी, मैं तुझे ये हुक्म देती हूं कि वहां से लाते वक्त बहू से वचन ले लेना कि वापस आकर उधर की तरफ नजर तक उठाकर न देखेगी।''
पल भर स्तब्ध रहने के बाद अभिमन्यु धीरतापूर्वक बोला, ''और अगर वादा करने को तैयार न हुई तो?''
''तब समझूंगी मैंने अपने गर्भ में इंसान नहीं एक पशु को धारण किया था।''
कुछ कहते-कहते अभिमन्यु चुप रह गया। उसके बाद बोला, ''शायद तुम्हें यही समझना पड़े। लेकिन एक और हुक्म करो। अगर वह राजी नहीं हुई तो क्या इस घर के दरवाजे उसके लिए बंद हो जायेंगे?''
पूर्णिमा ने शंकित भाव से बेटे की तरफ एक बार देखा फिर मुंह फुलाकर बोलीं, ''इतनी बड़ी-बड़ी बातें कहकर मुझे हिलाने की कोशिश मत करो अभी, साफ देख रही हूं तुम्हारा दरवाजा मेरे सामने बंद हुआ जा रहा है।''
फिर भी अभिमन्यु को जाना पड़ेगा।
आज मंजरी को इंचार्ज डाक्टर घोषाल विशेष रूप से जांच करने आयेंगे। अभिमन्यु ने ही एपॉयंटमेंट ले रखा है।
इंसान कितना लाचार है?
कितना बेचारा।
कदम कदम पर वह पराजित होता है।
''सेई जे आमार नाना रंगेर दिन गली''-वह जो मेरे नाना रंगों से रंग दिन... कहां गए वे दिन? किसने डाका डाला मेरे उस सुख के घर में? विजय बाबू ने? गगन घोष ने? या समाज की प्रगति ने?
मनुष्य चल रहा है, आगे बढ़ रहा है। चलने के मतलब ही क्या आगे बढ़ना है? यह चलना, एक ही वृताकार पथ का चक्कर काटना है या नहीं इसका हिसाब कौन रखेगा? शायद ऐसे ही हास्यकर चलने के गौरव को मनुष्य अग्रगति की संज्ञा देता है। भूतकाल में मनुष्य दूसरे मनुष्य को पत्थर फेंककर मारता था-आज वही बम फेंककर मार रहा है-यही क्या है अग्रगति? न:। अग्रगति उसे कहेंगे जिस दिन नारी के लिए पुरुष की दुःचिंता समाप्त हो जायेगी।... अभिमन्यु सोचता चला जा रहा था... जिस दिन जीवनसंगिनी निर्वाचित करने के बाद मनुष्य को उसके खो जाने का डर नहीं रहेगा। नारी अपनी रक्षा आप करने लगेगी।
|