ई-पुस्तकें >> ऑथेलो (नाटक) ऑथेलो (नाटक)रांगेय राघव
|
0 |
Othello का हिन्दी रूपान्तर
ऑथेलो : मेरे पास इस कमरे में एक और शस्त्र है। वह स्पेन की तलवार है, बर्फीले पानी में बुझाकर उसका लोहा तैयार किया गया है... यह रही (पुकारकर) चाचा! मैं बाहर आऊँगा!
ग्रेशियानो : (नेपथ्य से) यदि तुम ऐसा प्रयत्न करोगे तो गहरा मोल चुकाओगे। तुम्हारे पास कोई आयुध नहीं और विवश होकर तुम्हें हानि उठानी पड़ेगी।
ऑथेलो : इधर देखो और तब बात करो! क्या मैं आयुधहीन हूँ? लो, मैं आक्रमण करता हूँ।
ग्रेशियानो : क्या बात है?
ऑथेलो : यह देखो, मेरे पास शस्त्र है। किसी सैनिक के पास इससे अच्छा शस्त्र नहीं था। एक दिन मैंने ऐसा भी देखा है कि जब इस छोटे-से तीखे खड्ग से मैंने ऐसे पथ की बाधाएँ दूर की हैं जो तुम जैसी बाधा से बीस गुनी भयानक थीं। किन्तु अब यह सब व्यर्थ की प्रशंसा है। कौन अपने भाग्य पर विजय पा सकता है? अब वह सब नहीं रहा। किन्तु मुझे सशस्त्र देखकर भयभीत न होओ! मैं अपनी जीवन-यात्रा के अन्त तक आ पहुँचा हूँ। यही मेरी मंज़िल है और इससे आगे मेरा गंतव्य नहीं, यही मेरी गति का अन्तिम लक्ष्य है। क्या तुम्हें इसका खेद है! अब यह सब एक विनष्ट भय-मात्र है। अब तो भी ऑथेलो को मार सकता है। ऑथेलो अब कहाँ जाए? इस अपराध के बाद उसको कहाँ शरण है? (डैसडेमोना के पास जाकर) ओ हतभागिनी! क्या देख रही है तू! कैसी पीली पड़ गई है तू! जैसे तेरा अधोवस्त्र हो! क्या हम अब न्याय के दिन मिलेंगे? तेरी यह दृष्टि तो मेरी आत्मा को स्वर्ग से नीचे फेंक देगी और शैतान इसे पकड़ लेंगे। कैसी शीतल हो गई है, निर्जीव! जैसे तेरा पातिव्रत्य था। ओ नीच अभिशप्त दास! ओ शैतानो! मुझे मारो, मुझे कोड़े मारो! इतना मारो कि मैं इस दैवी दृश्य से दूर हो जाऊँ। मुझे तूफानों में तिनके की तरह उड़ाओ! मुझे खौलते हुए गन्धक में उबालो! मुझे अथाह तरल अग्नि की खाड़ियों में बार-बार भिगोकर पछाड़ो! ओ... डैसडेमोना! डैसडेमोना! तू मर गई है... हा-हा-हा...
(लोडोविको, मोनटानो, कैसियो को एक कुर्सी में उठाए कुछ लोग तथा अन्य अफसर इआगो को बन्दी बनाकर लाते हैं।)
लोडोविको : वह आतुर और अत्यन्त हतभागी कहाँ है?
ऑथेलो : क्या तुम्हारा मतलब उससे है जो पहले ऑथेलो कहलाता था! लो वह मैं हूँ।
लोडोविको : और वह धोखेबाज़ कहाँ है? पकड़ के लाओ उस नराधम को!
|