लोगों की राय

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

टोटका  : पुं० [सं० तांत्रिक से] तांत्रिक प्रयोगों के अंतर्गत, वह छोटा उपचार या औपरचारिक कृत्य, बाधा रोग आदि दूर करने या उनसे बचने बचाने अथवा इसी प्रकार के दूसरे उद्देश्य सिद्ध करने के लिए यह समझकर किया जाता है कि इसमें कुछ अलौकिक या दैवी शक्ति होती है अथवा यह कुछ विलक्षण चमत्कार या प्रभाव दिखाता है। विशेष–टोटका बहुधा औपचारिक कृत्य के रूप में ही होता है, और इसमें मंत्रों आदि का प्रयोग नहीं होता। रोगी के सिर पर उतारा उतारकर चौमुहानी या किसी विशिष्ट स्थान पर रखना, वर्षा कराने अथवा रोकने के लिए नंगे होकर कोई कृत्य करना, नजर या भूत-प्रेत का प्रभाव या कोई रोग दूर करने के लिए कुछ चीजें जलाना, अपने बच्चे को जीवित या नीरोग रखने के लिए दूसरों के बच्चों के कपड़े फाड़कर कहीं गाड़ना आदि छोटे-छोटे कृत्य टोटकों के वर्ग में आते हैं। मुहावरा–(किसी के यहाँ) टोटका करने आना=बहुत ही थोड़ी देर के लिए या केवल नाम करने के लिए आना। (स्त्रियों का परिहास और व्यंग्य) जैसे–तुम तो आते ही इस प्रकार उठकर चलने लगी कि मानों टोटका करने के लिए आई थी। (साधारणतः जब और जहाँ कोई टोटका किया जाता है, तब टोटका करने वाला व्यक्ति प्रायः तुरंत वहाँ से हट जाता है)। पुं० दे० ‘टोना’।(यह शब्द केवल स्थानिक रूप में प्रयुक्त हुआ है)
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ
 

A PHP Error was encountered

Severity: Notice

Message: Undefined index: mxx

Filename: partials/footer.php

Line Number: 7

hellothai