लोगों की राय

उपयोगी हिंदी व्याकरण

भारतीय साहित्य संग्रह

निःशुल्क ई-पुस्तकें >> उपयोगी हिंदी व्याकरण

हिंदी के व्याकरण को अघिक गहराई तक समझने के लिए उपयोगी पुस्तक


अन्विति संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध    हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगिति होनी चाहिए।
शुद्ध    हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।
अशुद्ध    क्या आप पढ़ लिए हैं?
शुद्ध    क्या आपने पढ़ लिया है?
अशुद्ध    क्या आप आ सकोगे?
शुद्ध    क्या आप आ सकेंगे?
अशुद्ध    प्रधानाचार्य अध्यापक को बुलाए।
शुद्ध    प्रधानाचार्य ने अध्यापक को बुलाया।
अशुद्ध    सुरेश को योगेश को और मोहन को कल मैंने साथ-साथ देखा था।
शुद्ध    मैंने सुरेश, योगेश और मोहन को कल साथ-साथ देखा था।
अशुद्ध    यहाँ पर कल एक लड़का और लड़की बैठी थी।
शुद्ध    यहाँ पर कल एक लड़का और लड़की बैठे थे।
अशुद्ध     तुम मेरे मित्र हो मैं आपको भली-भाँति जानता हूँ।
शुद्ध     तुम मेरे मित्र हो मैं तुम्हें भली-भाँति जानता हूँ।
अशुद्ध    उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए।
शुद्ध    उत्तम चरित्र-निर्माण हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

...Prev | Next...

To give your reviews on this book, Please Login