नई पुस्तकें >> सोमवार व्रत कथा सोमवार व्रत कथागोपाल शुक्ल
|
0 |
सोमवार के व्रत में शिवजी और पार्वती जी का पूजन करना चाहिये।
भगवान शिव और पार्वती जी को प्रसन्न करने के लिए सोमवार व्रत का विधान है...
सोमवार व्रत विधि, कथा एवं आरती
सोमवार व्रत की विधि
सोमवार का व्रत दिन के तीसरे प्रहर तक होता है। व्रत में फलाहार या पारण का कोई खास नियम नहीं है किन्तु यह आवश्यक है कि दिन रात में केवल एक समय बोजन करें। सोमवार के व्रत में शिवजी और पार्वती जी का पूजन करना चाहिये। सोमवार के व्रत तीन प्रकार के हैं – साधारण प्रति सोमवार, सौम्य प्रदोष और सोलह सोमवार। विधि तीनों की एक जैसी है – शिव-पार्वती के पूजन करने के बाद कथा कहनी या सुननी चाहिये। कथा सम्पूर्ण होने पर भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करना चाहिये।
प्रदोष व्रत और सोलह सोमवार की अलग कथायें हैं।
|