ई-पुस्तकें >> कुमुदिनी (हरयाणवी लोक कथाएँ) कुमुदिनी (हरयाणवी लोक कथाएँ)नवलपाल प्रभाकर
|
0 |
ये बाल-कथाएँ जीव-जन्तुओं और बालकों के भविष्य को नजर में रखते हुए लिखी गई है
इधर वे औरतें अपना गीत शुरू करने लगीं। जब चोरों ने दीवार को खोदना शुरू किया तो उन औरतों ने अपने गीत की शुरूआत की। पहली औरत गाने लगी-
खुदक-खुदक क्या खोदा...
यह सुनकर चोर चुपचाप बैठ गये। अब दूसरी की बारी थी। वह अपना गीत गाने लगी। और कहने लगी-
चुपक-चाला क्यों बैठा...
चोरों ने सोचा कि ये तो हमें देख रही हैं और वो चारों चोर चुपचाप वहां से चलने लगे। अब तीसरी की बारी थी। अब वह अपना गीत गाने लगी-
रूघक-रूघक कहां चला...
यह सुनकर चारों चोर वहां से भाग लिये। अब चौथी ने भी अपना गीत गा दिया-
पटक-पछाड़, पटक पछाड़...
इस प्रकार से उनके से चूहे से सीखे गये गीत ने उनके घर चोरी होने से बचा लिया।
|