लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 19

प्रेमचन्द की कहानियाँ 19

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :266
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9780
आईएसबीएन :9781613015179

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

133 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का उन्नीसवाँ भाग


आनंद ने आँगन में रुककर कहा- ''क्या तुम चाहती हो कि तुम किसी को मार डालो और मैं न बोलूँ?''

''हाँ मैं तो डायन हूँ आदमियों को मार डालना ही तो मेरा काम है। ताज्जुब है कि मैंने तुम्हें क्यों न मार डाला।''

''तो पछतावा क्यों हो रहा है, धेले की संखिया में तो काम चलता है।''

''अगर तुम्हें इस तरह औरत को सिर चढ़ाकर रखना है तो कहीं और ले जाकर रखो। इस घर में तुम्हारा निबाह अब न होगा।''

''मैं खुद इसी फ़िक्र में हूँ तुम्हारे कहने की जरूरत नहीं।''

''मैं भी समझ लूँगी कि मैंने लड़का ही नहीं जना।''

''मैं भी समझ लूँगा कि मेरी माता मर गई।''

मैं आनंद का हाथ पकड़कर जोर से खींच रही थी कि उन्हें वहाँ से हटा ले जाऊँ, मगर वह बार-बार मेरा हाथ झटक देते थे। आखिर जब अम्माँजी अपने कमरे में चली गई तो वह अपने कमरे में आए और सिर थामकर बैठ गए।

मैंने कहा- ''यह तुम्हें क्या सूझी?''

आनंद ने भूमि की ओर ताकते हुए कहा- ''अम्माँ ने आज नोटिस दे दिया।''  

''तुम खुद ही उलझ पड़े, वह बेचारी तो कुछ बोली ही नहीं।''

''मैं ही उलझ पड़ा!''

''और क्या। मैंने तो तुमसे फ़रियाद न की थी।''

''पकड़ न लाता तो अम्माँ ने तुम्हें अधमरा कर दिया होता। तुम उनका क्रोध नहीं जानतीं।''

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book