|
नई पुस्तकें >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 2 प्रेमचन्द की कहानियाँ 2प्रेमचंद
|
400 पाठक हैं |
||||||||
प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का दूसरा भाग
मुलिया की आँखों से आँसू जारी थे। पन्ना की बातों में आज सच्ची वेदना, सांत्वना, सच्ची सच्चिन्ता भरी हुई थी। मुलिया का मन कभी उसकी ओर इतना आकर्षित न हुआ था। जिनसे उसे व्यंग्य और प्रतिकार का भय था, वे इतने दयालु, इतने शुभेच्छु हो गये थे।
आज पहली बार उसे अपनी स्वार्थपरता पर लज्जा आयी। पहली बार आत्मा ने अलग्योझे पर धिक्कारा !
इस घटना को हुए पाँच साल गुजर गये। पन्ना आज बूढ़ी हो गयी है। केदार घर का मालिक है। मुलिया घर की मालकिन है। खुन्नू और लक्षमन के विवाह हो चुके हैं; मगर केदार अभी तक क्वाँरा है। कहता है– मैं विवाह न करूँगा। कई जगहों से बातचीत हुई, कई सगाइयाँ आयीं; पर उसने हामी न भरी– पन्ना ने कम्पे लगाये; जाल फैलाये, पर वह न फँसा। कहता– औरतों से कौन सुख? मेहरिया घर में आयी और आदमी का मिजाज बदला। फिर जो कुछ है, वह मेहरिया है, माँ-बाप, भाई-बन्धु सब पराये हैं। जब भैया जैसे आदमी का मिजाज बदल गया, तो फिर दूसरों की क्या गिनती। दो लड़के भगवान् के दिये हैं और क्या चाहिए। बिना ब्याह किये दो बेटे मिल गये, इससे बढ़कर और क्या होगा। जिसे अपना समझो, वह अपना है, जिसे गैर समझो, वह गैर है।
एक दिन पन्ना ने कहा– तेरा वंश कैसे चलेगा?
केदार– मेरा वंश तो चल रहा है। दोनों लड़कों को अपना ही समझता हूँ।
पन्ना– समझने ही पर है, तो तू मुलिया को भी अपनी मेहरिया समझता होगा?
केदार ने झेंपते हुए कहा– तुम तो गाली देती हो अम्माँ !
पन्ना– गाली कैसी, तेरी भाभी ही तो है।
केदार– मेरे जैसे लट्ठ-गँवार को वह क्यों पूछने लगी।
पन्ना– तू करने को कह, तो मैं उससे पूछूँ?
केदार– नहीं मेरी अम्माँ, कहीं रोने-गाने न लगे।
|
|||||












