लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> श्रीकनकधारा स्तोत्र

श्रीकनकधारा स्तोत्र

आदि शंकराचार्य

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :13
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9723
आईएसबीएन :9781613012260

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

59 पाठक हैं

लक्ष्मी आराधना के स्तोत्र


प्राप्तं पदं प्रथमतः किल यत्प्रभावान्
मांगल्यभाजि मधुमाथिनि मन्मथेन।
मय्यापतेत्तदिह मन्थरमीक्षणार्द्धं
मन्दालसं च मकरालयकन्यकायाः॥7॥


समुद्र-कन्या कमला की वह मन्द, अलस मन्थर और अर्धोन्मीलित दृष्टि, जिसके प्रभाव से कामदेव ने मंगलमय भगवान् अधुसूदन के हृदय में प्रथम बार स्थान प्राप्त किया था, यहाँ मुझपर पड़े।।7।।

दद्याद्दयानुपवनो द्रविणाम्बुधाराम्
अस्मिकिंचनविहंगशिशौ विषण्णे ।
दुष्कर्मधर्ममपनीय चिराय दूरं
नारायणप्रणयिनीनयनाम्बुवाहः ॥8॥


भगवान नारायण की प्रेयसी लक्ष्मी का नेत्र रूपी मेघ दयारूपी अनुकूल पवन से प्रेरित हो दुष्कर्मरूपी घाम को चिरकाल के लिये दूर हटाकर विषाद में पड़े हुये मुझ दीनरूपी चातक-पोतपर धनरूपी जलधारा की वृष्टि करे ।।8।।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book