लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> संभाल कर रखना

संभाल कर रखना

राजेन्द्र तिवारी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :123
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9720
आईएसबीएन :9781613014448

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

258 पाठक हैं

मन को छूने वाली ग़ज़लों का संग्रह



61

ज़ुल्फ़, आँचल, अब्र, हम पर मेहरबाँ कोई न था


ज़ुल्फ़, आँचल, अब्र, हम पर मेहरबाँ कोई न था।
आग की बारिश थी सर पर, सायबाँ कोई न था।।

किससे कहते, कौन सुनता दास्तां, कोई न था,
हमसफ़र थे लोग लेकिन हमज़बाँ कोई न था।

कोई दर खुलता, मुसाफ़िर को कहीं मिलती पनाह,
सारी बस्ती में, कहीं ऐसा मकाँ कोई न था।

कैसी मजबूरी थी, जिसने लब नहीं खुलने दिये,
यूँ हमारे और उसके दरमियाँ, कोई न था।

रास्ते बेताब थे, क़दमों की आहट के लिये,
मुंतज़िर थीं मंज़िलें, पर कारवाँ कोई न था।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

Abhilash Trivedi

लाजवाब कविताएँ!