लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> कामायनी

कामायनी

जयशंकर प्रसाद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :177
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9700
आईएसबीएन :9781613014295

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

92 पाठक हैं

जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना


किंतु स्वयं भी क्या वह साथ कुछ मान चलूं मैं,
तनिक न मैं स्वच्छंद, स्वर्ण सा सदा गलूं मैं!

जो मेरी है सृष्टि उसी से भीत रहूं मैं,
क्या अधिकार नहीं कि कभी अविनीत रहूं मैं?

श्रद्धा का अधिकार समर्पण दे न सका मैं
प्रतिफल बढता हुआ कब वहां रुका मैं।

इड़ा नियम-परितंत्र चाहती मुझे बनाना
निर्वाधित अधिकार उसी एक न माना।

विश्व के बंधन विहीन परिर्वतन तो है,
इसकी गति में रवि-शशि-तारे ये सब जो हैं।

रूप बदलते रहते वसुधा जलनिधि बनती,
उदधि बना मरुभूमि जलधि में ज्वाला जलती!

तरल अग्नि की दौड़ लगी है सब के भीतर,
गल कर बहते हिम-नग सरिता-लीला रच कर।

यह स्फुलिंग का नृत्य एक पल आया बीता!
टिकने को कब मिला किसी को यहां सुभीता?

कोटि-कोटि नक्षत्र शून्य के महा-विवर में,
लास रास कर रहे लटकते हुए अधर में।

उठती है पवनों के स्तर में लहरें कितनी,
यह असंख्य चीत्कार और परवशता इतनी।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book