ई-पुस्तकें >> चमत्कारिक पौधे चमत्कारिक पौधेउमेश पाण्डे
|
10 पाठकों को प्रिय 201 पाठक हैं |
प्रकृति में हमारे आसपास ऐसे अनेक वृक्ष हैं जो हमारे लिए परम उपयोगी हैं। ये वृक्ष हमारे लिए ईश्वर द्वारा प्रदत्त अमूल्य उपहार हैं। इस पुस्तक में कुछ अति सामान्य पौधों के विशिष्ट औषधिक, ज्योतिषीय, ताँत्रिक एवं वास्तु सम्मत सरल प्रयोगों को लिखा जा रहा है।
केवड़े के ज्योतिषीय महत्त्व
0 ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्म लिये व्यक्तियों को केवड़े का इत्र लगाना अथवा अपने नक्षत्र वाले दिन स्नान के जल में थोड़ा सा केवड़े का इत्र अथवा मूल डालकर उससे स्नान करना शुभ फलदायी होता है। ऐसे व्यक्तियों के लिए केवड़ा के पुष्प का दान करना भी शुभ होता है।
0 शुक्र ग्रह से पीड़ित व्यक्ति के लिए भी केबड़े के पुष्प अथवा केवड़े के इत्र का दान करना शुभ होता है।
केवड़े का तांत्रिक महत्व
निम्न यंत्र को कोरे कागज पर काली स्याही से बनाकर उस पर केवड़े का इत्र लगाकर जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उसके ऊपर से 11 बार उतार कर जलाने से उसकी नजर उतर जाती है-
केवड़े का वास्तु में महत्त्व
केवड़े के पौधे का घर की सीमा में होना शुभ नहीं होता। अत: घर की सीमा में इराका रोपण न करें।
* * *
|