ई-पुस्तकें >> चमत्कारिक पौधे चमत्कारिक पौधेउमेश पाण्डे
|
10 पाठकों को प्रिय 201 पाठक हैं |
प्रकृति में हमारे आसपास ऐसे अनेक वृक्ष हैं जो हमारे लिए परम उपयोगी हैं। ये वृक्ष हमारे लिए ईश्वर द्वारा प्रदत्त अमूल्य उपहार हैं। इस पुस्तक में कुछ अति सामान्य पौधों के विशिष्ट औषधिक, ज्योतिषीय, ताँत्रिक एवं वास्तु सम्मत सरल प्रयोगों को लिखा जा रहा है।
0 बालकों के पेट में कफजन्य गोला होने पर- माता का दूषित दूध से अथवा गाय भैंस का दूध पिलाने से जो बालकों के पेट में कफजन्य गोला या एक प्रकार की प्लीहा उत्पन्न होती है, उसको नष्ट करने के लिए सूरजमुखी के फूल का 10 बूँद तक रस दूध के साथ देना चाहिए। किन्तु यदि गोला औंधा हो तो सूखे फूलों का बारीक चूर्ण उँगली के समान छेद वाली नली, में भरकर इसी ओर घृत के सहारे से गुदा में प्रवेश कर दूसरी ओर से जोर से फूँक देना चाहिए।
सूर्यमुखी के ज्योतिषीय महत्त्व
गुरुग्रह से पीड़ित लोगों को सूर्यमुखी का रोपण अपने घर की सीमा में करना चाहिए। इसी प्रकार उन्हें शुभमुहूर्त में इसकी मूल को निकालकर अपने पास रखना शुभ होता है।
सूर्यमुखी के ताँत्रिक महत्त्व
सूर्यमुखी का बांदा मघा नक्षत्र में पूर्व निमंत्रित कर निकालकर घर की तिजोरी में लाकर रखने से उस घर में सन्तान संबंधी समस्याएँ दूर होती हैं।
सूर्यमुखी का वास्तु में महत्त्व
घर की सीमा में सूर्यमुखी के पौधे का होना शुभ है। इसे पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।
* * *
|