ई-पुस्तकें >> स्वैच्छिक रक्तदान क्रांति स्वैच्छिक रक्तदान क्रांतिमधुकांत
|
5 पाठकों को प्रिय 321 पाठक हैं |
स्वैच्छिक रक्तदान करना तथा कराना महापुण्य का कार्य है। जब किसी इंसान को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तभी उसे इसके महत्त्व का पता लगता है या किसी के द्वारा समझाने, प्रेरित करने पर रक्तदान के लिए तैयार होता है।
सच्ची प्रार्थना
रक्त की एक बूंद से
बच जाएगी चार जिंदगियां।
लाल-श्वेत कणिकाएं,
प्लेटलेटस व प्लाज्मा,
जीवन बचाएंगी
आशीष कमाएंगी।
ईश्वर के सम्मुख जाकर
सब प्रार्थना करते अपने लिए
कितनी श्रेष्ठ बात है
एक अजनबी
आपकी खुशहाली के लिए
प्रार्थना करे।
रक्तदाता के लिए प्रार्थना करे।
श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रार्थना करे।
0 0
|