ई-पुस्तकें >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
84. बाँझ कहकर बुलाने वाली
बाँझ कहकर बुलाने वाली
उन औरतों का सिर नीचा हुआ
नवें महीने उस औरत ने
मुझको सुन्दर पोता दिया
अब उन दोनों की नजरों में मेरी
इज्जत और भी ज्यादा बढ़ी
भगवान का नाम मैं लेती हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book