ई-पुस्तकें >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
78. आँखों से मैं अंधी
आँखों से मैं अंधी
लकड़ी बिन बे-सहारा
इस बूढ़ी उम्र में देखो
कोई नही मेरा सहारा
लेकर चला बड़ा बेटा
दिल पत्थर, शरीर का हट्टा
यही सोचकर रोती हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book