ई-पुस्तकें >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
65. सुहागरात की सेज पर
सुहागरात की सेज पर
गुलाब की बँद कली सी मैं
बैठी थी अरमान सँजोये
महकूँगी बनकर कली मैं
पिया जो आये हाथ लगाये
घूँघट मेरा सिर से उठाये
छुईमुई सी इकट्ठी हो जाती हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book