ई-पुस्तकें >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
24. पिता मजदूर मजदूरी करता
पिता मजदूर मजदूरी करता
खाने के बाद कितना बचता
बेचारा पाई-पाई जोड़ता
तब भी शादी जितना ना हुआ
मैं कब शादी लायक हो गई
शादी की कोई बात ना हुई
मैं कितनी अज्ञानी हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book