ई-पुस्तकें >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
109. आज जहाँ कहीं भी देखें
आज जहाँ कहीं भी देखें
नारी का जीवन सुरक्षित नहीं
कहीं मार देते गर्भ में
कहीं वासना का शिकार हुई
औरत की इज्जत का बचना
कहाँ अब सुरक्षित रहा।
कहाँ आज मैं सुरक्षित हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book