लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> मेरे गीत समर्पित उसको

मेरे गीत समर्पित उसको

कमलेश द्विवेदी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :295
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9589
आईएसबीएन :9781613015940

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

386 पाठक हैं

कानपुर का गीत विधा से चोली-दामन का रिश्ता है। यहाँ का कवि चाहे किसी रस में लिखे

4. तुम ही तुम हो लाखों में

 

चारों तरफ तुम्हीं तुम दिखते तुम ही तुम हो आँखों में।
भीड़ भले है लाखों की पर तुम ही तुम हो लाखों में।।

साँसों में अब बसे तुम्हीं तुम
तुम ही तुम हो आसों में।
खुद पर फिर विश्वास जगा है
तुम जागे विश्वासों में।
फिर उड़ने का मन करता है तुम हो मन की पाँखों में।
भीड़ भले है लाखों की पर तुम ही तुम हो लाखों में।।

फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन
भौंरे उनसे आन मिले।
लगता है जैसे दोनों को
जीने के सामान मिले।
तुम फूलों में ख़ुशबू जैसे तुम्हीं खिले हो शाखों में।
भीड़ भले है लाखों की पर तुम ही तुम हो लाखों में।।

जबसे तुमको देखा मैंने
दिल की हर धड़कन धड़की।
आग प्यार की शान्त पड़ी थी
ज़ोर-शोर से फिर भड़की।
अब तक शायद दबी हुई थी इक चिंगारी राखों में।
भीड़ भले है लाखों की पर तुम ही तुम हो लाखों में।।

 

¤ ¤

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book